Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

जश हत्याकांड: पंचायत के बाद लोगों ने की रोड जाम करने की कोशिश, पुलिस ने तुरंत संभाली स्थिति

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 14th 2022 05:23 PM -- Updated: April 14th 2022 05:24 PM
जश हत्याकांड: पंचायत के बाद लोगों ने की रोड जाम करने की कोशिश, पुलिस ने तुरंत संभाली स्थिति

जश हत्याकांड: पंचायत के बाद लोगों ने की रोड जाम करने की कोशिश, पुलिस ने तुरंत संभाली स्थिति

थाना इंद्री के तहत पड़ने वाले कमालपुर रोडान गांव में चार वर्षीय बच्चे जश की हत्या के मामले में आज करनाल के सेक्टर-12 में पीडित पक्ष की तरफ से एक पंचायत का बुलाई गई थी। पंचायत में से दस सदस्य कमेटी पुलिस अधीक्षक करनाल से मिली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में करनाल पुलिस की एसआईटी की ओर से की जा रही जांच के बारे में विस्तार से बताया, जिसके बाद दस सदस्यीय कमेटी ने मामले में पुलिस से त्वरित, निष्पक्ष, प्रभावी व तथ्यों पर आधारित जांच की मांग रखी, जिसके बारे में ठोस आश्वासन दिया गया। साथ ही कमेटी द्वारा किसी भी प्रकार का रोड़ जाम/उग्र प्रदर्शन नही करने का आश्वासन दिया गया और पंचायत में शामिल हुए अधिकतर व्यक्ति वापिस चले गए। इसके बावजूद कुछ नौजवान व्यक्ति कमेटी की बातों को दरकिनार करते हुये सड़क जाम करने के लिये आगे बढ़ने लगे। जिनको पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में हल्की धक्का मुक्की के बाद सभी व्यक्तियों को सड़क जाम करने से रोका गया और सभी लोग वापिस चले गए। इसके लिए करनाल पुलिस द्वारा किसी पर भी बल प्रयोग नही किया गया। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि पुलिस की तरफ से जारी अधिकारिक बयानों के अलावा अन्य प्रकार की भ्रमित बातों पर या झूठी खबरों पर ध्यान ना दें। साथ ही आमजन व सोशल मीडिया के साथियों से यह भी आग्रह है कि मामले के संबंध में भ्रामक व असत्य जानकारियां सोशल मीडिया पर न डालें। [caption id="attachment_619863" align="alignnone" width="700"]jash murder case, Jash murder, jind, karnal, haryana पिता के साथ जस(फाइल फोटो)[/caption] क्या है जश हत्याकांड घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है। 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था। उसके बाद वो लापता हो गया। बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है। जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया। सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ।पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया। [caption id="attachment_619862" align="alignnone" width="700"]jash murder case, Jash murder, jind, karnal, haryana मास्क में आरोपी अंजलि[/caption] पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई। इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी। इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया।जश को अंजलि ने मारा?- इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजलि को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई खुलासे किए। jash murder case, Jash murder, jind, karnal, haryana पुलिस के मुताबिक अंजलि ने कबूल किया है कि उसी ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है। आरोपी चाची अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था। उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया। इसके बाद चाची ही पड़ोस की छत पर बच्चे के शव को फेंक आई। इसी मामले में अब दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK