Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

अनिल विज ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, पानी की टंकी पर भी चढ़ गए

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 28th 2019 09:57 AM
अनिल विज ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, पानी की टंकी पर भी चढ़ गए

अनिल विज ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, पानी की टंकी पर भी चढ़ गए

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत सिरसा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। गृह मंत्री ने कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की ज्यादा संख्या को देखते हुए इस अस्पताल को 100 बैड की जगह 200 बैड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल की मरम्मत तथा रंग रोगन का कार्य भी जल्द करवाया जाएगा। [caption id="attachment_373647" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij did surprise inspection of civil hospital Sirsa hi अनिल विज ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, पानी की टंकी पर भी चढ़ गए[/caption] अपने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सामान्य वार्डों, निजी वार्डों, ऑपरेशन थियेटर, दवा स्टोर व ट्रामा सैंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत भी की और मरीजों से कुशलक्षेम भी पूछा। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों व उनके परिजनों से कहा कि अस्पताल प्रशासन के व्यवहार, दवाई या इलाज में देरी हो तो उन्हें बताए। तत्पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में पानी की टैंकी भी चेक की। [caption id="attachment_373646" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij did surprise inspection of civil hospital Sirsa hi अनिल विज ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, पानी की टंकी पर भी चढ़ गए[/caption] स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाए और मरीजों का इलाज व सुविधाएं उपलब्ध करवाने में किसी तरह की कोताही या लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर करने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री कंवरपाल बोले- पंजाबी हरियाणा की दूसरी भाषा है और वही रहेगी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK