Fri, Jul 25, 2025
Whatsapp

पानी पर संग्राम: मान पर बरसे अनिल विज, कहा: तुम कौन होते हो पानी देने वाले, तुम पानी पैदा कर रहे हो?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 15th 2022 02:09 PM -- Updated: October 15th 2022 02:51 PM
पानी पर संग्राम:  मान पर बरसे अनिल विज, कहा: तुम कौन होते हो पानी देने वाले, तुम पानी पैदा कर रहे हो?

पानी पर संग्राम: मान पर बरसे अनिल विज, कहा: तुम कौन होते हो पानी देने वाले, तुम पानी पैदा कर रहे हो?

अंबाला/कृष्ण बाली:

सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैटक हुई। बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद भगवंत मान ने पंजाब से हरियाणा को पानी देने से साफ इनकार कर दिया। बैठक के बेनतीजा रहने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मान साहब को उनके अधिकारियों ने गलत किताब पढ़ाई है। यह मीटिंग होनी थी नहर को बनाने के लिए रस्ते को लेकर और वह रोना रो रहे हैं पानी को लेकर। अरे तुम कौन होते हो पानी देने वाले तुम क्या पानी पैदा कर रहे हो। पानी तो हिमाचल से आता है और हिमाचल से किसको कितना पानी मिले इसके लिए ट्रिब्यूनल बना हुआ है।


ट्रिब्यूनल से जितना पानी हमें मिलेगा हम ले लेंगे, लेकिन वात है रास्ते की, हिमाचल से हरियाणा तक पानी को लाने का जिसका नाम है एसवाईएल, अगर उनको एसवाईएल नाम से कोई दिक्कत है, तो कोई और नाम रख लें। हमें रास्ता चाहिए हमने भी तुम्हें बहुत से रास्ते दे रखे हैं। केजरीवाल इनका मास्टरमाइंड है जो उसने पढ़ा कर भेजा होगा भगवंत मान ने वही बोला।


वहीं, विज ने कहा कि रास्ते को बंद करने का पंजाब को कोई अधिकार नहीं है, जो उन्होंने कहा कि हमने जमीन को ही डिनोटिफाइड कर दिया है इस पर गृह मंत्री ने कहा कि वह हमारी जमीन है। हमने पैसे दे रखे हैं आपको उस जमीन को डिनोटिफाइड करने का हक नहीं है। अच्छा यही है कि बैठ कर बात करके हमें रास्ता दे दें।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon