ट्विटर ने अनिल विज का ट्वीट डीलीट करने से किया इंकार, दी क्लीन चिट
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा किए गए एक ट्वीट को ट्विटर ने हटाने से इंकार कर दिया। दरअसल अनिल विज ने ट्वीट किया था, "देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह #दिशा_रवि हो यां कोई और।" इस ट्वीट को जर्मनी में कुछ लोगों ने रिपोर्ट किया लेकिन ट्विटर ने जांच में पाया कि ट्वीट का कंटेट ट्विटर के कानून के तहत हटाने योग्य नहीं है।
देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह #दिशा_रवि हो यां कोई और । — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 15, 2021
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और। विज ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध करना सभी का अधिकार है लेकिन विरोध के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करना देशद्रोह है और अगर इस पर रोक न लगाई गई तो यह छुआछूत की बीमारी की तरह फैलती जाएगी।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 15, 2021