Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, अनशन शुरू करने की दी चेतावनी

Written by  Arvind Kumar -- December 15th 2020 10:11 AM -- Updated: December 15th 2020 10:14 AM
किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, अनशन शुरू करने की दी चेतावनी

किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, अनशन शुरू करने की दी चेतावनी

नई दिल्ली। किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे एक बार फिर अनशन पर बैठ सकते हैं। उन्होंने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि किसानों की मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई है, जिसका उन्हें आश्वासन दिया गया था। ऐसे में अब वो फिर से अनशन पर बैठेंगे! उन्होंने कहा कि कहां और किस समय अनशन शुरू करेंगे, इसकी जानकारी सरकार को दे दी जाएगी। [caption id="attachment_457838" align="aligncenter" width="700"]Social activist Anna Hazare किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, अनशन शुरू करने की दी चेतावनी[/caption] वहीं अन्ना हजारे के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि अन्ना हज़ारे किसान आंदोलन से जुड़ेंगे, क्योंकि हमने किसानों का कोई अहित नहीं किया। यह भी पढ़ें- शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर [caption id="attachment_457841" align="aligncenter" width="700"]Social activist Anna Hazare किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, अनशन शुरू करने की दी चेतावनी[/caption] उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं का राजनीति करने का अधिकार है। सही बात राजनीतिक पार्टियां बताएं, किसान संगठन या किसान बताएं हम वो बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस विषय को सब राजनीति से दूर रखेंगे तो किसानों की भलाई होगी। यह भी पढ़ें- नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो [caption id="attachment_457840" align="aligncenter" width="700"]Social activist Anna Hazare किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, अनशन शुरू करने की दी चेतावनी[/caption] नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, मज़दूर, किसान के हितों के ​लिए समर्पित है, जो भी नए सुझाव किसान देंगे उसे स्वीकारने के लिए तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।


Top News view more...

Latest News view more...