Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मोहर, IPH में 3970 पदों को भरने की मंजूरी

Written by  Vinod Kumar -- June 25th 2022 05:30 PM
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मोहर, IPH में 3970 पदों को भरने की मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मोहर, IPH में 3970 पदों को भरने की मंजूरी

शनिवार को हिमाचल बैठक की बैठक में की बड़े फैसले लिए गए। बैठक में 88 एजेंडा आइटम पर चर्चा हुई। चुनावी साल को देखते हुए कैबिनेट ने कई पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही बैठक में करोड़ों रुपये की घोषणाओं पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने आईपीएच विभाग में 3970 पैरा वर्कर्स के पदों को भरने की मंजूरी दी है। आठ हजार मल्‍टी टास्‍क वर्कर्स की भर्ती के बाद यह दूसरी बड़ी भर्ती होगी। मल्‍टी टास्‍क वर्कर्स की भर्ती प्रक्रिया इन दिनों चली हुई है। कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 389 पद भरने को मंजूरी दी है। Himachal cabinet meeting, cabinet meeting, himachal cabinet, himacal, jariam thakur यह पद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। साथ ही नई गठित ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवक के 124 पद सृजित करने को भी हरी झंडी दी है। Himachal cabinet has decided to open schools from 1st to 8th from 17th February मंत्रिमंडल की बैठक में 800 करोड़ रुपये की घोषणाओं को लेकर भी मोहर लगाई गई है। इसमें स्‍कूल अपग्रेडेशन, सड़कों और पुल निर्माण सहित अन्‍य सरकारी भवनों के निर्माण को मंजूरी दी है। Himachal News | Himachal Pradesh cabinet decisions हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जयसिंहपुर के जालग में उपतहसील कार्यालय खोलने को मंजूरी कैबिनेट बैठक में दी गई है। उपतहसील में 12 कर्मचारियों का स्‍टाफ तैनात रहेगा। बता दें कि हिमाचल में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार नौकरियों औऱ विकास कार्यों को लेकर ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...