चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सरकारें अलर्ट पर हैं। विशाखापट्टनम से लगभग 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है। अनुमान है कि आज ये तूफान ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंच जाएगा। इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
ओडिशा ने तूफान से जनजीवन प्रभावित होने वाले अपने तटीय चार जिलों में खासे इंतजाम किए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।#WATCH Andhra Pradesh | Visuals from Visakhapatnam coast as rough sea conditions increase with strong winds due to #CycloneAsani pic.twitter.com/MAZd7LMFs2 — ANI (@ANI) May 10, 2022
चक्रवाती तूफान असानी के कारण विशाखपट्टनम में समंदर के बीच तेज लहरें उठ रही हैं। असानी के ओडिशा और आंध्र तट पर पहुंचते ही हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। देश के कई राज्यों में इस चक्रवात का असर देखा जाएगा। असानी चक्रवात के कारण तमिलनाडु और पुडूचेरी में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। चेन्नई, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, कांचीपुरम सहित कई जगहों का मौसम बदल गया है।
इसके साथ ही इसके प्रभाव से असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ ही पूर्वी यूपी तक भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञानिकों ने बताया कि चक्रवाती तूफान आसनी पिछले 6 घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा रहा है।
चक्रवाती तूफान को देखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे से उड़ने वाली हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जयपुर और मुंबई सहित 10 उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही विशाखापट्टनम हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।