एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मैदान में होगी 'जंग', 27 अगस्त से सजेगा क्रिकेट मंच
साल 2022 में टी-20 फार्मेट में होने वाले एशिया कप की तारीखों का एलान हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सालाना होने वाली मीटिंग में एशिया कप की तारीखों का ऐलान किया है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा, जबकि फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए क्वालिफायर मुकाबले 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे।
क्वालिफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में छह टीमें होंगी, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर शामिल हैं।
साल 1984 में शुरू हुआ एशिया कप पहले वनडे टूर्नामेंट ही था, लेकिन साल 2016 में इसे पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया। इस साल होने वाला एशिया तप टी-20 फॉर्मेट में दूसरी बार खेला जाएगा। इसे पहले 2020 में खेला जाना था लेकिन पहले कोरोना वायरस और फिर 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के कारण इसका आयोजन अब तक नहीं हो सका।
टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) इतिहास की सबसे सफल टीम है। 1984 में इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था , तब से भारत ने सात बार खिताब जीता है। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैम्पियन रह चुकी है।
Sourav Ganguly on Indian Cricket Team Practice" width="750" height="390" />
वहीं श्रीलंका पांच खिताबी जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था।पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीता था। एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक 14 बार श्रीलंका ने भाग लिया है। इसके बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं जिन्होंने 13 बार यह टूर्नामेंट खेला है।