Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

विधायक बलराज कुंडू ने नियम 134A पर सरकार से पूछे सवाल, स्कूलों में बच्चों को दाखिला ना मिलने का उठाया मुद्दा

Written by  Vinod Kumar -- March 07th 2022 06:09 PM
विधायक बलराज कुंडू ने नियम 134A पर सरकार से पूछे सवाल, स्कूलों में बच्चों को दाखिला ना मिलने का उठाया मुद्दा

विधायक बलराज कुंडू ने नियम 134A पर सरकार से पूछे सवाल, स्कूलों में बच्चों को दाखिला ना मिलने का उठाया मुद्दा

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में महम विधायक बलराज कुंडू ने नियम 134 A के तहत हजारों गरीब बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने का मामला उठाया। बलराज कुंडू ने ये मामला ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये उठाया है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश भर के तमाम जिलों में निजी स्कूलों में क्यों हजारों बच्चों के दाखिले नहीं हो पाए? बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार बताए आखिर क्यों सर्दी के मौसम में बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते रहे। आपने दो-तीन बार दाखिले की तारीख बढ़ाई, लेकिन फिर भी दाखिले क्यों नहीं हुए। पुराने स्कूलों से SLC ले ली, लेकिन नए स्कूलों में एडमिशन नहीं मिला। गरीब लोग आखिर अपने बच्चों को कहां पढ़ाए? Balraj Kundu, Rule 134A, haryana assembly, Kanwar Pal Singh Gurjar शिक्षा मंत्री ने कुंडू के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमने 3 बार तारीख बढ़ाकर प्रयास किये, ताकि सभी के दाखिले हो सकें, जिन स्कूलों को मान्यता रद्द करने के नोटिस दिए गए वो स्कूल कोर्ट में चले गए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले ही नियम 134A का लाभ उठा रहे हैं, जबकि यह सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये था। Balraj Kundu, Rule 134A, haryana assembly, Kanwar Pal Singh Gurjar शिक्षा मंत्री के जवाब पर कुंडू ने फिर उठाये गंभीर सवाल कुंडू ने कहा कि 26 दिसंबर 2021 को शिक्षा विभाग ने लेटर जारी किया इसमें लिखा गया है कि परिवार पहचान पत्र का ब्यौरा दीजिए, ताकि आपकी आय का पता लगाया जा सके, इसका क्या तुक है ? गरीब व्यक्ति के बच्चों ने जब पात्रता परीक्षा पास कर ली उसके बाद परिवार पहचान पत्र की शर्त लगा दी गई क्यों ? ये कौन सा नियम है। इसका जवाब मंत्री सदन में दें। Balraj Kundu, Rule 134A, haryana assembly, Kanwar Pal Singh Gurjar सरकार गरीब व्यक्ति के ऊपर शर्त लगा रही है कि अगर आय 1 लाख 80 हजार से ज्यादा है तो निजी स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा इसका क्या औचित्य है ? पात्रता परीक्षा पास करने वाले बच्चों के अभिभावकों का आरोप है सरकार निजी स्कूल संचालकों से मिलीभगत करके उनके बच्चों को दाखिला नहीं दे रही, सरकार जवाब दे।


Top News view more...

Latest News view more...