Sat, May 4, 2024
Whatsapp

सुरक्षा कर्मी को चकमा देते हुए बैंक लुटेरा कोविड वार्ड से फरार

Written by  Arvind Kumar -- September 12th 2020 04:22 PM -- Updated: September 12th 2020 04:23 PM
सुरक्षा कर्मी को चकमा देते हुए बैंक लुटेरा कोविड वार्ड से फरार

सुरक्षा कर्मी को चकमा देते हुए बैंक लुटेरा कोविड वार्ड से फरार

भिवानी। (कृष्ण सिंह) भिवानी में बैंक लुटेरे ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिये। लूट के आरोप में गिरफ्तार ये बदमाश कोरोना संक्रमित था, जो उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल से अचानक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती था। आरोपी के भागने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची। सिटी थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं दिनोद गेट चौकी पुलिस टीम व साईबर सेल की टीम भी पहुंची और जांच शुरु की। सिटी थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी शिवम जीन्द जिला के शामलो गांव निवासी है, जिसके खिलाफ सदर थाना भिवानी में लूट के दो, तोशाम, जीन्द व कैथल थाना में हत्या व लूट के एक-एक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सदर थाना पुलिस ने आरोपी शिवम को रेवाड़ी खेड़ा बैंक में लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसे कोरोना के चलते नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जो अचानक फरार हो गया। Bank robber escaped from Covid ward  Haryana Latest News थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और अस्पताल में कोरोना वार्ड के सामने तैनात गार्द से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रेवाड़ी खेड़ा गांव में बैंक लूट के साथ हत्या व लूट की पांच वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी शिवम महज 20 साल का है। 20 साल की उम्र में शिवम ने तीन जिलों में हत्या, लूट की पांच वारदात कर अब हथकड़ी होने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। यह भी पढ़ें: चंबल घाटी से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लाई हरियाणा पुलिस ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...