Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा

Written by  Arvind Kumar -- November 12th 2020 11:41 AM
भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा

भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा

  • लिंग जांच करते हुए पकड़ा गया गिरोह
  • महिला दलाल के माध्यम से होता था लिंग जांच का कार्य
  • सीएमओ सपना गहलोत की अगुवाई में की गई छापेमारी
  • भिवानी पुलिस के हवाले की गई दलाल
भिवानी। भिवानी के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में रेड मारकर लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि भिवानी की एक दलाल के माध्यम से सारी करवाई को अंजाम दिया जाता है। टीम के सदस्य महिला दलाल के साथ निकले तो दलाल उन्हें यूपी गाजियाबाद के सिटी हॉस्पिटल ले गई। [caption id="attachment_448758" align="aligncenter" width="700"]Bhiwani Health Department भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा[/caption] स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ एक युवती को ग्राहक बना कर लेकर गए थे। हॉस्पिटल में महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया साथ ही उन्हें बच्चे का लिंग भी बताया गया, जिसकी एवज में उनसे 50 हजार रुपये भी लिए गए। जिसके बाद महिला दलाल को पड़क लिया गया। यह भी पढ़ें- पानीपत में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सेलजा बोलीं- बरोदा की जनता ने भाजपा के चेहरे को किया बेनकाब [caption id="attachment_448759" align="aligncenter" width="700"]Bhiwani Health Department भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा[/caption] सीएमओ डॉ. सपना गहलोत का कहना था कि सूचना पर टीम के सदस्यों ने रेड मारी थी। रेड में महिला पकड़ी गई है जो कि दलाल है। अभी मामले के कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये गिरोह लंबे समय से इस तरह की कारवाई को अंजाम देता था। यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना की दूसरी ‘लहर’ का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले [caption id="attachment_448760" align="aligncenter" width="700"]Bhiwani Health Department भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा[/caption] उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस को दलाल सौंप दी है और आगे की कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये दलाल पहले डॉक्टर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड करते हैं और फिर बाद में गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे की हत्या कर देते हैं।

Top News view more...

Latest News view more...