Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

'भूप्पी' बने चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 16th 2021 02:20 PM
'भूप्पी' बने चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान

'भूप्पी' बने चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान

चंडीगढ़। जींद के बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी भूपेंद्र सिंह बूरा 'भूप्पी' को चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन का उपप्रधान नियुक्त किया गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान रह चुके भूपेंद्र सिंह की नियुक्ति के आदेश एसोसिएशन के महासचिव राकेश बख्शी ने जारी किए हैं। [caption id="attachment_475358" align="aligncenter" width="700"]Bhuppi Appointed as vice president 'भूप्पी' बने चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान[/caption] फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी सिंह से विचार-विमर्श व अनुमति के बाद एसोसिएशन ने भूप्पी की नियुक्ति की है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के समय से ही वे चंडीगढ़ रह रहे हैं। [caption id="attachment_475356" align="aligncenter" width="750"]Bhuppi Appointed as vice president 'भूप्पी' बने चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान[/caption] यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह कॉलेज-यूनिवर्सिटी टाइम से ही खेलों में सक्रिय रहे हैं। किसान खेत-मजूदर कांग्रेस के प्रवक्ता रहे भूप्पी की गिनती कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के नजदीकियों में होती है। [caption id="attachment_475359" align="aligncenter" width="700"]Bhuppi Appointed as vice president 'भूप्पी' बने चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान[/caption] नियुक्ति के लिए प्रधान केपी सिंह, महासचिव राकेश बख्शी व विकास शर्मा का धन्यवाद करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निर्वहन करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK