Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 28th 2019 02:59 PM -- Updated: April 28th 2019 03:04 PM
रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या ?

रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या ?

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) मामूली कहासुनी के कारण एक छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी? मामला लाईनपार की बराही फाटक के पास का है। जहां मूल रूप से दुल्हेड़ा गांव का रहने वाला रोहताश अपने दोस्त के साथ खड़ा था। इसी दौरान रोहताश की उसके छोटे भाई लीलू के साथ कुछ कहासुनी हो गई और उसी कहासुनी में लीलू ने रोहताश पर गोली चला दी! गोली लगने पर गंभीर हालत में रोहताश को शहर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान रोहताश की मौत हो गई। [caption id="attachment_288503" align="aligncenter" width="700"]Murder घटना की जानकारी देते हुए रोहताश का दोस्त भूरा[/caption]

रोहताश के दोस्त भूरा ने बताया कि वो रोहताश के साथ बराही फाटक के पास खड़ा था। उसी वक्त उसके भाई ने उस पर गोली चला दी।
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया जा सका है। पुलिस इस मामले में कोई बयान देने से कतरा रही है क्योंकि चुनाव के दौरान जहां पुलिस हर जगह नाकेबंदी और सर्विलांस के दावे कर रही है उसी समय में हत्या की वारदात होना पुलिस सुरक्षा पर सवाल भी खड़े करता है। यह भी पढ़ेंमुंह बोली बेटी की शादी के लिए जेल से बाहर आना चाहता है राम रहीम

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK