Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

लखनऊ में बड़ा घोटाला, कई अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Written by  Arvind Kumar -- February 13th 2021 12:47 PM
लखनऊ में बड़ा घोटाला, कई अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

लखनऊ में बड़ा घोटाला, कई अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। घोटाले का आरोप लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट की सिक्योरिटी और रखरखाव का जिम्मा उठा रही एजेंसी पर लगे हैं। इसे लेकर प्राधिकरण की ओर से एक मामला भी दर्ज करवाया गया है। [caption id="attachment_474486" align="aligncenter" width="700"]Land Scam in Lucknow लखनऊ में बड़ा घोटाला, कई अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार[/caption] आरोप है कि डिजिटल डाटा कंपनी के कर्मचारियों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से डिजिटलाइजेशन के लिये प्रा​प्त किये दस्तावेजों में हेराफेरी की है। कंपनी के कर्मचारियों ने सर्वर का गलत प्रयोग करते हुए जमीनों के मूल आवंटियों के नाम बदलकर फर्जी लोगों के नाम डाल दिए और उनके नाम से फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर दिए। यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया ‘कू ऐप’ पर बढ़ा लोगों का रुझान, कई मंत्रियों ने बनाए अकाउंट यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले राहुल गांधी- किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला, किसान आपको हटा देगा [caption id="attachment_474488" align="aligncenter" width="700"]Land Scam in Lucknow लखनऊ में बड़ा घोटाला, कई अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार[/caption] हालांकि इस इस मामले में अभी जांच जारी है। अभी कई और परतें खुलना बाकी है लेकिन इस घोटाले के सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है। [caption id="attachment_474487" align="aligncenter" width="700"]Land Scam in Lucknow लखनऊ में बड़ा घोटाला, कई अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार[/caption] गलत डाटा से प्लॉटों के आवंटन के 498 मामले अभी तक सामने आए हैं। आरोप है कि इन प्लॉटों के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर लाखों की काली कमाई की गई है। इस घोटाले के सामने आने के बाद कई अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...