Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

दिल्ली में कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच बीजेपी-आप में राजनीति जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 13th 2020 08:11 PM -- Updated: June 13th 2020 08:12 PM
दिल्ली में कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच बीजेपी-आप में राजनीति जारी

दिल्ली में कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच बीजेपी-आप में राजनीति जारी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। स्थिति अब भयावह होती जा रही है। इस बीच मरीजों को अस्पतालों में इलाज को लेकर खासी परेशानी हो रही है। बावजूद इसके बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी का कहना है कि आईसीएमआर की अनुमति की आड़ में कोरोना जांच कम करने का फैसला कर दिल्ली सरकार ने लोगों के मौलिक अधिकार का हनन किया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना जांच में इजाफा करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति की अनिवार्यता की बात कही थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि आपको वायरस जांच में इजाफा करना है तो पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि परिषद के दिशा निर्देश की सरकार अवलेहना नहीं कर सकती है। वहीं दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में कुछ टेलीविजन चैनलों पर कोरोना मरीजों की दयनीय स्थिति पर शीर्ष न्यायालय की फटकार लगने के बाद जैन ने कहा कि अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी का यह वीडियो जानबूझ कर सरकार को बदनाम करने के लिये बनवाया गया था। इस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। BJP-AAP politics continues in Delhi amidst horrific situation of corona virusदिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार को बहाने बनाने की बजाय जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए। सरकार को राजनीतिक दोषारोपण की बजाय हकीकत को समझकर जमीन पर उतरना चाहिए और मरीजों को आ रही मुश्किलों को दूर करने पर ध्यान देना होगा। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK