Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

बीजेपी का संकल्प पत्र, लोकलुभावन कम रियलिस्टिक ज्यादा

Written by  Arvind Kumar -- October 13th 2019 01:47 PM -- Updated: October 13th 2019 01:51 PM
बीजेपी का संकल्प पत्र, लोकलुभावन कम रियलिस्टिक ज्यादा

बीजेपी का संकल्प पत्र, लोकलुभावन कम रियलिस्टिक ज्यादा

चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और अन्य नेताओं के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2109 के लिए भाजपा संकल्प पत्र 'म्हारे सपनों का हरियाणा' का विमोचन किया। बीजेपी का ये संकल्प पत्र लोकलुभावन ना होकर रियलिस्टिक है! बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र सीरियस एंड स्टडीड डॉक्युमेंट। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले पांच सालों में हरियाणा की तस्वीर बदली है। [caption id="attachment_349235" align="aligncenter" width="700"]Sankalp Patra बीजेपी का संकल्प पत्र, लोकलुभावन कम रियलिस्टिक ज्यादा[/caption] नड्डा ने कहा कि इस घोषणा पत्र को बहुत एनालिसिस करके तैयार किया गया है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। इस घोषणा पत्र को समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अगले 5 साल में हमारी सरकार ने गांव, किसान, गरीब, वंचित, शोषित पर फोकस किया गया है। सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर हम चल रहे हैं। [caption id="attachment_349236" align="aligncenter" width="700"]Sankalp Patra बीजेपी का संकल्प पत्र, लोकलुभावन कम रियलिस्टिक ज्यादा[/caption] इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली बार हमने कहा था कि हम पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त, भेदभाव रहित शासन व्यवस्था चलाएंगे। हमारी सरकार ने इस विचार के साथ प्रदेश की जनता के लिए विकास कार्य किया है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की दिशा में सरकार ने बड़े कदम उठाये हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि हम किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे। ये बात इन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब चुनाव में कही थीं, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया। हम किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। [caption id="attachment_349237" align="aligncenter" width="653"]Sankalp Patra बीजेपी का संकल्प पत्र, लोकलुभावन कम रियलिस्टिक ज्यादा[/caption] इस संकल्प पत्र के मुख्य विषय हैं-

  • युवा विकास एवं स्वरोजगार मंत्रालय का गठन किया जाएगा।
  • हरियाणा स्टार्ट अप मिशन शुरू किया जाएगा।
  • शिक्षा के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सभी गांव में खेल स्टेडियम या व्यायामशाला का निर्माण कराया जाएगा
  • वरिष्ठ नागरिक केयर टेकर्स का पंजीकरण एवं पर्शिक्षण शुरू करेंगे
  • अंत्योदय मंत्रालय का गठन करेंगे ताकि आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग सुचारु रूप से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके
  • महिला अत्याचार से सम्बंधित मामलों को जल्दी सुलझाने के लिए जरुरत अनुसार फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना करेंगे !
  • राज्य की महिलाओं और बच्चों को एनीमिया -मुक्त बनायगे
  • पांच सौ (500) करोड़ रूपये खर्च करके 25 लाख युवाओ को कौशल प्रदान करेंगे ।
  • युवा विकास एवं स्व -रोज़गार नामक एक नए मंत्रालय का गठन करेंगे
  • डेयरी और पशुपालन में महिलाओ के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करेंगे
  • हर फ़सल की ख़रीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करेंगे
  • तीन लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त फसली ऋण प्रदान करेंगे
यह भी पढ़ेंतरुण भंडारी व संतोष शर्मा ने थामा बीजेपी का दामन ---PTC NEWS--

Top News view more...

Latest News view more...