Mon, Dec 8, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम में बीजेपी का लोकसभा शक्ति केंद्र सम्मेलन, दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 10th 2019 05:01 PM
गुरुग्राम में बीजेपी का लोकसभा शक्ति केंद्र सम्मेलन, दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

गुरुग्राम में बीजेपी का लोकसभा शक्ति केंद्र सम्मेलन, दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने गुरुग्राम में लोकसभा शक्ति केंद्र सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में 3 लोकसभा के सांसद और विधायक समेत सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार साफ छवि की सरकार है। जबकि पिछली सरकारों ने तो भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद को ही बढ़ावा देने का काम किया है। [caption id="attachment_254241" align="aligncenter" width="448"]Anil Jain सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने विपक्ष पर साधा निशाना[/caption] वहीं हरियाणा की राजनीति पर बोलते हुए अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा में जींद के उपचुनाव में ही जनता ने बता दिया कि जनता किसके साथ है। जो गठबंधन हुए वो धरे के धरे रह गए, जो नेता बढ़े बनकर आए वो जनता के सामने बोने हो गए। जैन ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की सरकार पर लोगों ने मोहर लगाई है और आगे भी ये तस्वीर देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : ‘हरियाणा में जेजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी’


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK