बिहार के भागलपुर में हुए धमाके में 8 की मौत, 3 घर हुए जमींदोज...कई लोग मलबे में दबे
बिहार के भागलपुर में एक तीन मंजिला इमारत में धमाका हो गया।इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।हादसे में 8 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।
पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे।भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ।इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है।जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी।आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ।धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई।घटना के बाद मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंच गए।जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाया जा रहा है।
विस्फोट से करीब 5 किमी का इलाका दहल उठा। ब्लास्ट नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच हुआ है। विस्फोट किसके घर में हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। कुछ लोग आजाद बता रहे हैं, कुछ लोग नवीन और गणेश का नाम ले रहे हैं।
कुछ लोगों ने बताया है कि लीलावती देवी के मकान में विस्फोट हुआ है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। पूरी रिपार्ट आने के बाद पता चलेगा कि विस्फोटक किस तरह का था। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं।