Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

बिहार के भागलपुर में हुए धमाके में 8 की मौत, 3 घर हुए जमींदोज...कई लोग मलबे में दबे

Written by  Vinod Kumar -- March 04th 2022 11:38 AM -- Updated: March 04th 2022 04:00 PM
बिहार के भागलपुर में हुए धमाके में 8 की मौत, 3 घर हुए जमींदोज...कई लोग मलबे में दबे

बिहार के भागलपुर में हुए धमाके में 8 की मौत, 3 घर हुए जमींदोज...कई लोग मलबे में दबे

बिहार के भागलपुर में एक तीन मंजिला इमारत में धमाका हो गया।इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।हादसे में 8 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे।भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ।इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है।जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी।आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ।धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई।घटना के बाद मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंच गए।जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाया जा रहा है। blast in bhagalpur district of bihar 8 people dead विस्फोट से करीब 5 किमी का इलाका दहल उठा। ब्लास्ट नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच हुआ है। विस्फोट किसके घर में हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। कुछ लोग आजाद बता रहे हैं, कुछ लोग नवीन और गणेश का नाम ले रहे हैं।

कुछ लोगों ने बताया है कि लीलावती देवी के मकान में विस्फोट हुआ है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। पूरी रिपार्ट आने के बाद पता चलेगा कि विस्फोटक किस तरह का था। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। blast in bhagalpur district of bihar 8 people deadblast in bhagalpur district of bihar 8 people dead कुछ दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा है। पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है। भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है।मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं। blast in bhagalpur district of bihar 8 people dead

Top News view more...

Latest News view more...