Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

रूसी हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते दिखे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 10th 2022 05:42 PM
रूसी हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते दिखे

रूसी हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते दिखे

रूस यूक्रेन के युद्ध को शुरू हुए डेढ़ महीने का समय हो चुका है लेकिन अब तक युद्ध का अंत होता नहीं दिख रहा है। यूक्रेन में जगह जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। सड़कों के किनारे लाशें पड़ी हैं। युद्ध के बीच यूक्रेन को यूरोपीय देशों समेत अमेरिका की भी मदद मिल रही है। वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं। बोरिस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना। राहगीरों में से एक यूक्रेन की राजधानी में ब्रिटिश नेता को देखकर भावुक दिखाई दे रहा था। उसने कहा, "हमें आपकी ज़रूरत है।" जॉनसन ने भी उसका जवाब दिया। ब्रिटिश पीएम बोले, "आपसे मिलकर अच्छा लगा। हमें मदद करने का सौभाग्य मिला है। आपके पास एक अच्छे राष्ट्रपति मिस्टर ज़ेलेंस्की हैं।"

britain pm Boris Johnson, ukraine president, Zelensky ,Kiev, russia ukraine, russia ukraine war
रूसी सेना का कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हटना और यूक्रेन का यूरोपियों देशों से हथियार मांगने के बीच में बोरिस और जेलेंस्की की इस मुलाकात को बेहद महत्वपूण बताया जा रहा है। यूक्रेन के शहरों से नागरिकों की निकल रही लाशों को देख बोरिस ने कहा कि, 'इस सब ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की छवी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।' britain pm Boris Johnson, ukraine president, Zelensky ,Kiev, russia ukraine, russia ukraine war रूस गलत निकला- बोरिस दरअसल, बोरिस इस हफ्ते के अंत में कीव के दौरे पर पहुंच हैं। उन्होंने उस वक्त ये दौरा किया है जब यूक्रेन के शहरों से रूसी हमले में मारे गए लोगों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें, रूसी सेना इस वक्त कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हट चुकी है। britain pm Boris Johnson, ukraine president, Zelensky ,Kiev, russia ukraine, russia ukraine war बोरिस ने इस दौरान कहा, 'रूस को लगता था कि वो यूक्रेन को कुछ ही दिनों में कब्जा कर लेंगे लेकिन वो गलत निकले। यूक्रेन के नागरिकों ने जो साहस दिखाया है वो काबिले तारीफ है।'

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK