पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, बीएसएफ ने फिरोजपुर में बॉर्डर के पास बरामद किया हथियारों से भरा बैग
पंजाब में बीएसफ (BSF) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम किया है। BSF ने फिरोजपुर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों से पंजाब को दहलाने की साजिश रची जा रही थी या फिर इन्हें किसी गैंगस्टर के पास पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। ये जांच का विषय है। गैंगस्टर भी खतरनाक हथियारों को पाकिस्तान से मांगवा रहे हैं।
दरअसल BSF ने फिरोजपुर से हथियारों से भरा बैग बरामद किया। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सेक्टर में BSF की 136वीं बटालियन ने आंतरिक सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान ये बैग बरामद किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए इस बैग को जीरो लाइन के बिल्कुल पास गिराया गया था। बैग को बरामद करने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
बैग से 3 AK-47, 6 खाली मैगजीन, 5 MP-5 (मिनी AK-47) और 5 खाली मैगजीन, 3 पिस्टल व 6 खाली मैगजीन, 30 बोर की 100 गोलियां और 5.56MM की 100 गोलियां बरामद की गई हैं। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पाकिस्तान से आतंकी लगातार ड्रोन के जरिए हेरोइन और हथियार भारत भेज रहे हैं। बीएसएफ कई बार इनकी कोशिशों को नाकाम कर चुकी है। फिल्हाल बीएसएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है।