Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े, परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 20th 2021 03:49 PM -- Updated: February 20th 2021 03:56 PM
मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े, परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत

मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े, परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत

पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला में मिड डे मील के राशन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बच्चों के परिजनों को मिड डे मील का राशन लेने के लिए बुलाया गया था लेकिन राशन के गेहूं व चावल में बहुत ज्यादा कीड़े थे। जिसको लेकर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए स्कूल के इंचार्ज से मामले की शिकायत की। लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेक्टर 16 पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दे दी। Insects In Mid Day Meal

शिकायत में राशन सप्लाई करने वाले ठेकेदार की सप्लाई रोकने व उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। परिजनों का कहना है कि बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कीड़े वाले राशन से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। [caption id="attachment_476410" align="aligncenter" width="700"]Insects In Mid Day Meal मिड डे मील के राशन में निकले कीड़े, परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत[/caption] यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस यह भी पढ़ें- किसान नेता बोले- जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK