Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

बहादुरगढ़ में जली हुई हालत में मिले युवक-युवती की शव, दिल्ली तक का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 25th 2022 02:08 PM -- Updated: March 25th 2022 02:23 PM
बहादुरगढ़ में जली हुई हालत में मिले युवक-युवती की शव, दिल्ली तक का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

बहादुरगढ़ में जली हुई हालत में मिले युवक-युवती की शव, दिल्ली तक का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार को युवक और युवती के शव जली हुई हालत में मिले हैं। आशंका है कि दोनों की हत्या करने के बाद शवों को जला दिया गया है। कंकाल बन जाने के कारण युवती की पहचान नहीं हो पाई। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या काफी दिन पहले हो चुकी है। जिस जगह शव मिले उसके आसपास खेत की झाड़ियां भी जली हुई है। इससे लग रहा है कि दोनों को यहां लाकर ही जलाया गया है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों कहा के रहने वाले है। शुरुआती जांच में मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बहादुरगढ़ सदर पुलिस को सूचना मिली कि गांव टांडाहेडी के खेतों के पास झाड़ियों में दो शव पड़े हुए है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का अधजला और गला हुआ शव पड़ा था, जबकि चंद कदम की दूरी पर युवती का शव पड़ा हुआ था, जो जलकर कंकाल बन चुका है। burnt dead bodies bahadurgarh पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। इसके बाद फोरेंसिक टीम और जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे। दोनों की हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पुलिस मामले को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है। एएसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सबूत जुटाए है। इसके साथ ही तमाम सीआईए और साइबर सैल को भी एक्टिव किया गया है। पुलिस का मानना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि दोनों लड़का-लड़की हैं, लेकिन प्रथम दृष्टियां एक शव लड़के का तो दूसरा लड़की का लग रहा है। दोनों शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लीयर हो पाएगा। burnt dead bodies bahadurgarh पुलिस की तरफ से झज्जर जिले में ही नहीं, बल्कि साथ लगते दिल्ली के थानों में भी कुछ समय पहले तक अपहरण और गुमशुदगी के दर्ज हुए मामलों की डिटेल खंगाली जा रही है, जिससे दोनों के शव की शिनाख्त हो सके। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटा है कि इन्हें यहा तक लेकर कौन पहुंचा। शवों के अवशेषों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK