Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

जम्मू कश्मीर: राजौरी में खाई में गिरी बस, 10 की मौत, एक दर्जन घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 02nd 2020 04:54 PM
जम्मू कश्मीर: राजौरी में खाई में गिरी बस, 10 की मौत, एक दर्जन घायल

जम्मू कश्मीर: राजौरी में खाई में गिरी बस, 10 की मौत, एक दर्जन घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस राजौरी जिले के सियोट के पास अनियंत्रित हुई और सीधा खाई में में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक बस पुंछ के सुरानकोट से जम्मू की तरफ जा रही थी। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। लेकिन शुरुआत जांच में पता चल रहा है कि लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है। [caption id="attachment_375519" align="aligncenter" width="700"]Bus falls into gorge in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर: राजौरी में खाई में गिरी बस, 10 की मौत, एक दर्जन घायल[/caption] राहत और बचाव दल मौके पर जुट गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों तक पहुंचाई जा रही रही है। फिलहाल कोलाहल की स्थिति उत्पन्न हो रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। [caption id="attachment_375520" align="aligncenter" width="696"]Bus falls into gorge in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर: राजौरी में खाई में गिरी बस, 10 की मौत, एक दर्जन घायल[/caption] सभी घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि घायलों में भी काफी यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सुंदरबनी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को राजकीय मेडिकल कालेज रैफर किया जा सकता है। यह भी पढ़ेंस्पीड गन से लगेगी रफ्तार के शौकीनों पर लगाम, कम हो सकेंगे सड़क हादसे ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK