सिरसा: चौटाला रोड पर हुए हादसे का वीडियो आया सामने, रिक्शा चालक को रौंदने के बाद खंभों को उखड़ता हुआ निकल गया ट्राला
सिरसा/प्रतीक बहल: शुक्रवार को सिरसा में डबवाली के सिल्वर जुबली चौक के समीप चौटाला रोड पर हुए हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार ट्राला रिक्शा चालक को कुचलने के बाद बिजली के खंबों से जा टकराता है। हादसे के बाद रिक्शा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
[caption id="attachment_561659" align="alignnone" width="300"] टूटा हुआ डिवाइडर[/caption]
रिक्शा चालक रामचंद्र (65) निवासी भाटी कालोनी (श्री मुक्तसर साहिब) को उपचार के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा रेफर कर दिया गया। वृद्ध रिक्शा चालक की हालत गंभीर बताई जाती है। उसका अग्रोहा मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
घायल के पौत्र विक्रम ने बताया कि उनके दादा सुबह करीब साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन से समाचार पत्रों के साथ सवारी लेकर आते हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी उनके दादा रेलेवे स्टेशन गए थे। सुबह करीब छह बजे रिक्शा चालकों ने उसे सूचित किया कि उसके दादा हादसे में घायल हो गए है। उनको उपचार के लिए डबवाली नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। सूचना पाकर वे मौका पर पहुंचे थे।
[caption id="attachment_561660" align="alignnone" width="300"]
बिजली के खंभे से टकराया था ट्राल[/caption]
वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। गनीमत रही की हादसा सुबह के समय हुआ। दिन के समय तो भीड़-भाड़ वाले इस रोड पर दुर्घटना बहुत भयानक होती। दरअसल डबवाली में सिल्वर जुबली चौक के समीप चौटाला रोड पर अनियंत्रित ट्राला रिक्शा चालक को कुचलने के बाद डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभों से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। पोल उखड़ कर कई फीट दूर जा गिरा।
[caption id="attachment_561659" align="alignnone" width="300"]
टूटा हुआ डिवाइडर[/caption]
हादसे के बाद स्ट्रीट लाइट खराब हो गई, वहीं हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की तार टूट गई। जिससे शहर थाना में बने कंट्रोल रुम से कैमरों का कनेक्शन टूट गया।