Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

रूस-यूक्रेन के बीच 'चौधरी' बन रहा चीन, युद्ध संकट पर मध्‍यस्‍थता के लिए तैयार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 07th 2022 05:02 PM
रूस-यूक्रेन के बीच 'चौधरी' बन रहा चीन, युद्ध संकट पर मध्‍यस्‍थता के लिए तैयार

रूस-यूक्रेन के बीच 'चौधरी' बन रहा चीन, युद्ध संकट पर मध्‍यस्‍थता के लिए तैयार

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में चीन मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है। चीन के विदेश ने कहा है कि चीन ‘जरूरी मध्यस्थता’ करने को तैयार है। चीन के विदेश मंत्री का ये ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले आया है। चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के संकट का समाधान करने के लिए चीन हर तरह की कोशिश करेगा। बीजिंग एक कार्यक्रम के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, 'दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती है, और दोनों पक्षों की भविष्य में सहयोग की संभावनाएं बहुत विशाल हैं।' उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चीन दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने को तैयार है।' China likely to facilitate dialogue between Russia, Ukraine गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति मामलों के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने पिछले सप्‍ताह स्‍पेनिश दैनिक El Mundo को दिए इंटरव्‍यू में कहा था चूंकि पश्चिमी शक्तियां इस भूमिका को अदा नहीं कर सकती, इसलिए चीन को रूस और यूक्रेन के बीच भविष्‍य की शांति वार्ता में मध्‍यस्‍थता करनी चाहिए।बीजिंग ने लगातार कहा है कि वह इस मुद्दे के हल के लिए बातचीत में रचननात्‍मक भूमिका निभाएगा। वांग ने यह भी कहा कि चीन, यूक्रेन को मानवीय मदद भी भेजेगा। उन्‍होंने चीन-रूस संबंधों को विश्‍व शांति, स्थिरता और विकास के लिहाज से दुनिया के सबसे अहम द्विपक्षीय संबंध करार दिया। Russia-Ukraine war: China willing to mediate in Ukraine crisis, says Foreign Minister Wang Yi वांग यी ने इस दौरान भारत-चीन संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में हमारे रिश्तों में कड़वाहट आई है। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ ताकतों ने हमेशा भारत व चीन के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की है। चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वियों के बजाय भागीदार होना चाहिए। China likely to facilitate dialogue between Russia, Ukraine


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK