Mon, Dec 8, 2025
Whatsapp

चौधर मिली तो सबकी बल्ले-बल्ले करेंगी किरण चौधरी!

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 11th 2019 12:15 PM -- Updated: February 11th 2019 12:18 PM
चौधर मिली तो सबकी बल्ले-बल्ले करेंगी किरण चौधरी!

चौधर मिली तो सबकी बल्ले-बल्ले करेंगी किरण चौधरी!

भिवानी। (कृष्ण सिंह) भिवानी में लोकसभा चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने एमसी कॉलोनी में जनसभा का आयोजन किया जिसमें सीएलपी लीडर किरण चौधरी मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची। यहां फौजी व किरण ने एक साथ श्रुति चौधरी को लोकसभा में जीताने की अपील की। [caption id="attachment_254476" align="aligncenter" width="448"]Jansabha पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने एमसी कॉलोनी में
किया था जनसभा का आयोजन[/caption] अपने संबोधन में सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में आचार संहिता लागू हो जाएगी और अप्रैल के पहले सप्ताह में वोट पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि भिवानी में काम केवल बंसीलाल ने किए हैं, दूसरे दलों के नेता तो यहां केवल पैसे कमाने व संपति जुटाने आते हैं। जबकि हमने 14 साल की राजनीति में एक चव्वनी नहीं कमाई। इसलिए हम पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता। [caption id="attachment_254477" align="aligncenter" width="448"]Kiran Chaudhary वही किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी की जीत से मुझे मजबूती मिलेगी[/caption] किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी की जीत से मुझे मजबूती मिलेगी और उस मजबूती से चौधर मिली तो फिर बताऊंगी की काम कैसे होते हैं और गुंडे कैसे भागते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चौधर मिली तो सबकी बल्ले-बल्ले कर दूंगी। यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में बीजेपी का लोकसभा शक्ति केंद्र सम्मेलन, दिग्गज नेताओं ने की शिरकत


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK