भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में जारी होगा ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर, CM जारी करेंगे अपना व्हाट्सएप नंबर
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है शहीद सिंह के शहीदी दिवस पर एन्टी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा।''
इससे पहले दिल्ली में आप सरकार ने भी रिश्वत मांगने वाले का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी। जिसके बाद से वहां रिश्वत खत्म हो गई। इसके बाद वहां लोगों ने केजरीवाल सरकार को बार-बार जिताना शुरू कर दिया है। हम आने वाले दिनों में ऐसी ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे हैं।
भगवंत मान ने कहा कि यह मेरा वॉट्सऐप नंबर होगा। कोई रिश्वत मांगे तो इंकार न करना, बस उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेज देना। जो भी दोषी होगा, उस भ्रष्टाचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मान ने कहा कि 23 मार्च को नंबर जारी किया जाएगा। 99% लोग ईमानदार हैं, 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं। पंजाब में अब हफ्ता वसूली बंद होगी। हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा।
Bhagwant Mann, Anti Corruption Number, Punjab, Corruption, punjab news" width="700" height="400" />
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सुबह ही ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वह एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं, जो आज तक राज्य में नहीं लिया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान भी भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया था और सत्ता में आने पर ऐसे मामलों में सख्त ऐक्शन लेने की बात कही थी। अब भगत सिंह के शहीदी दिवस पर ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च करके भगवंत मान बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं।
दरअसल आम आदमी पार्टी ने राज्य में भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर की नीतियों पर आगे बढ़ने की बात कही है। शपथ के मौके पर भगवंत मान ने ऐलान किया था कि राज्य के किसी भी दफ्तर में सीएम की तस्वीर नहीं बल्कि भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर की फोटो होगी।