Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सीएम जयराम ने तत्तापानी क्षेत्र में उठाऊ पेयजल योजना की रखी आधारशिला

Written by  Arvind Kumar -- January 14th 2020 06:27 PM
सीएम जयराम ने तत्तापानी क्षेत्र में उठाऊ पेयजल योजना की रखी आधारशिला

सीएम जयराम ने तत्तापानी क्षेत्र में उठाऊ पेयजल योजना की रखी आधारशिला

शिमला। मुख्यमंत्री ने तत्तापानी क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सरूर खड्ड से चुराग उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र के 174 बस्तियां लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर जिला मण्डी के करसोग क्षेत्र के तत्तापानी में ‘तत्तापानी महोत्सव’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त विशाल जन समूह को सम्बोधित भी किया। [caption id="attachment_379607" align="aligncenter" width="700"]CM lays foundation stone of LWSS Saroor Khad to Churag in Tattapani सीएम जयराम ने तत्तापानी क्षेत्र में उठाऊ पेयजल योजना की रखी आधारशिला[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आज जिला मण्डी के तत्तापानी में 1995 किलोग्राम दाल और चावल से बनाई गई। खिचड़ी गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में अब तक की सबसे अधिक परोसी जाने वाली खिचड़ी के रूप में दर्ज की गई है। इस खिताब के तहत इससे पहले का रिर्कार्ड 918.8 किलोग्राम था। मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी मात्रा में खिचड़ी पकाने के अपने लक्ष्य में सफलता हासिल करने के लिए पर्यटन विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभाग ने लगभग 1000 किलो के बड़े अन्तर के साथ पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध नरसिंह मन्दिर और शनिदेव मन्दिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री का तत्तापानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। यह भी पढ़ें :  तत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...