Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हरियाणा में सड़कों के निर्माण को लेकर सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 17th 2020 12:22 PM -- Updated: February 17th 2020 12:23 PM
हरियाणा में सड़कों के निर्माण को लेकर सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा

हरियाणा में सड़कों के निर्माण को लेकर सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की सड़कों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में स्थाई समाधान सुनिश्चित करते हुए अब 6 करम या इससे अधिक चौड़ाई की सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के माध्यम से करवाया जाएगा। साथ ही 6 करम से नीचे की सड़कें जो गांव को गांव से व गांव को मंडी से जोड़ती हैं, उनका निर्माण हर विधानसभा क्षेत्र में प्रति साल 50 किलोमीटर प्रति विधानसभा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की ओर से होगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा महेंद्रगढ़ जिला के गांव दौंगड़ा अहीर में आयोजित प्रगति रैली में की। रैली में पहुंचने पर स्थानीय नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल से ही महेंद्रगढ़ जिला के लिए 63.86 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं व परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण विकास के लिए दस-दस करोड़ रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। [caption id="attachment_389564" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal Announcement In Mahendragarh Rally हरियाणा में सड़कों के निर्माण को लेकर सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा[/caption] जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज वे दौंगड़ा अहीर गांव की भूमि से अपनी दूसरी पारी में लोगों से सीधा जुड़ रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाया कि प्रदेश की जनभावनाओं के अनुरूप वे निरंतर जनसेवा को समर्पित होकर विकास कार्य करवाने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। सड़क निर्माण से संबंधित रखी गई मांगों पर मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि सड़क तंत्र की मजबूतीकरण की दिशा में स्थाई कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नोहर लाल ने कहा कि राज्य का महेंद्रगढ़ जिला 2014 से पहले तक पूर्व सरकारों के कार्यकाल में अनदेखा रहा है, लेकिन जब से उन्होंने साल 2014 में हरियाणा के सेवक के रूप में जिम्मेवारी ली है उसके उपरांत किसानों की खुशहाली के लिए सबसे पहले कदम उठाए और बेहतर ढंग से सिंचाई प्रणाली को सुदृढ़ किया गया। उन्होंने बताया कि नहरों व माइनर के माध्यम से अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए गए हैं। इस जिला में नहरी पानी का और अधिक योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मवीर सिंह व नांगल चौधरी से विधायक डॉ.अभय सिंह यादव सहित पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा पूरी रूपरेखा तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा ताकि उनके सुझावों के अनुरूप धरातल पर कार्य करते हुए सिंचाई का स्थाई समाधान निकाला जा सके। [caption id="attachment_389565" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal Announcement In Mahendragarh Rally हरियाणा में सड़कों के निर्माण को लेकर सीएम खट्टर की बड़ी घोषणा[/caption] जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूसरी पारी की शुरूआत में दौंगड़ा अहीर में जनसभा रखकर इस इलाके का सम्मान किया है। यहां के लोगों के दिल साफ है। ये वीरों का इलाका है। मुख्यमंत्री के सामने जो भी मांगें रखते हैं वे हमेशा उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में जिले में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। माधोगढ़ के किला को पर्यटक क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। खुडाना में आईएमटी की स्थापना का शिलान्यास हो चुका है। यह भी पढ़ें: 2.5 लाख का इनामी कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK