Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

भ्रष्टाचार खत्म करने में काफी हद तक सफल हुई सरकार, सीएम खट्टर का दावा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 26th 2019 05:37 PM
भ्रष्टाचार खत्म करने में काफी हद तक सफल हुई सरकार, सीएम खट्टर का दावा

भ्रष्टाचार खत्म करने में काफी हद तक सफल हुई सरकार, सीएम खट्टर का दावा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान लोगों के जीवनयापन को सुगम बनाने का कार्य किया है। लोगों को दफ्तरों में अफसरों के चक्कर काटने से छुटकारा दिलाया है। इसके अलावा, हर घर को एलपीजी गैस पहुंचाई है तथा 4100 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है और आने वाले समय में शेष गांवों में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला सोनीपत हलके के खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे। [caption id="attachment_332940" align="aligncenter" width="700"]cm manohar lal 2 भ्रष्टाचार खत्म करने में काफी हद तक सफल हुई सरकार, सीएम खट्टर का दावा[/caption] सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि अगले एक साल में हर घर को नल से जल तथा हर खेत को पानी पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सूक्ष्म सिंचाई को अपनाएं क्योंकि फव्वारा और टपका सिंचाई पर सरकार की ओर से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल तथा हांसी बुटाना लिंक नहर से पानी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला हरियाणा के हक में दिया है। इसके अलावा, सरकार ने लखवाड़ व रेणुका बांधों से भी पानी लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भी पढ़ें : VIDEO : सीएम खट्टर ने नहीं निभाया वादा तो शख्स ने खुद को लगा ली आग ! इसके बाद, जिला रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव हसनगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने भ्रष्टाचार खत्म करने का पूरा प्रयास किया है और काफी हद तक हम इसमें सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने सांपला को सब-डिवीजन का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में हमने करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए हैं। इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है और अधूरे केएमपी एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा किया है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उद्योग लगने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK