SYL मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का बीजेपी पर पलटवार
[caption id="attachment_459137" align="aligncenter" width="700"]
SYL मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का बीजेपी पर पलटवार[/caption]
किरण चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में हरियाणा के हक में एसवाईएल मामले में फैसला सुनाया और केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, 6 वर्ष बीत गए इससे पहले बीजेपी ने एसवाईएल के काम पर ऊंगली तक नहीं उठाई। लेकिन अब किसानों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का प्रोपेगेंडा बीजेपी ने रचा है।
[caption id="attachment_459139" align="aligncenter" width="700"]
SYL मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का बीजेपी पर पलटवार[/caption]
किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने यह नहर दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचाने के लिए तैयार की थी। वहीं दक्षिण हरियाणा में पानी लाने के लिए दादूपूर नलवी नहर तैयार की गई थी। उसको भी पाटने का काम बीजेपी सरकार ने किया।
[caption id="attachment_459138" align="aligncenter" width="700"]
SYL मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी का बीजेपी पर पलटवार[/caption]
वहीं उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा को पानी देने के लिए हांसी बुटाना नहर तैयार की गई। जिस पर 400 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। बीजेपी सरकार उसमें पानी लाने की बात क्यों नहीं करती। किरण चौधरी ने कृषि मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कृषि मंत्री हरियाणा में पानी को लेकर समान बंटवारे की बात क्यों नहीं करते। किरण ने कहा कि बीजेपी कृषि के क्षेत्र में 3 कानूनों को थोप कर किसानों को बर्बाद करना चाहती है।
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की अधिकारियों को नसीहत, मनरेगा के तहत आवंटित धन को दबा कर ना बैठे
यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग