Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- दीपेंद्र हुड्डा

Written by  Arvind Kumar -- December 23rd 2020 11:55 AM
अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- दीपेंद्र हुड्डा

अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- दीपेंद्र हुड्डा

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत नगर निगम चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलवाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि उनको यह कदम उठाना पड़ा। [caption id="attachment_460180" align="aligncenter" width="700"]Sonipat Nagar Nigam Election अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- दीपेंद्र हुड्डा[/caption] यह भी पढ़ें- SYL की खुदाई हेतु किसान उठाए कस्सी, सरकार देगी साथ: ओपी धनखड़ वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि हमारे मेयर पद के उम्मीदवार और पार्षद यहां से भारी बहुमत से जीतेंगे और सरकार को आईना दिखाने का काम एक बार फिर कांग्रेस करने जा रही है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सोनीपत नगर निगम को एक स्वच्छ प्रशासन दिया जाए। [caption id="attachment_460179" align="aligncenter" width="700"]Sonipat Nagar Nigam Election अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- दीपेंद्र हुड्डा[/caption] यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 6 साल में नगर निगम में भ्रष्टाचार के व्यापक स्तर पर घोटाले किए हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था चौपट हो चुकी है। अपराध व भ्रष्टाचार में हमारा प्रदेश देश में नंबर वन हो चुका है। [caption id="attachment_460181" align="aligncenter" width="700"]Sonipat Nagar Nigam Election अपने उम्मीदवारों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- दीपेंद्र हुड्डा[/caption] दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है और उन्होंने साथ में चौधरी बिरेंदर सिंह के किसानों के समर्थन वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चौधरी बिरेंदर सिंह का बयान बड़ी देरी से आया है।


Top News view more...

Latest News view more...