अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मास्क को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस
नई दिल्ली। अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के चलते कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके चलते नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके मुताबिक वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बंद जगहों पर मास्क पहनने की अपील की गई है। अमेरिका के सेंटर फॉर डीजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने स्कूली बच्चों, टीचर्स और स्टाफ को भी मास्क पहनने के लिए कहा है।
इससे पहले सीडीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों में केवल उन्हें मास्क पहनना था जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी हो। हालांकि गाइडलाइस के तहत किसी को मास्क पहनने के लिए बाध्य नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- टोहाना के गांव तलवाड़ी में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन
यह भी पढ़ें- 25 सितंबर को तीसरे मोर्चे का एलान करेंगे ओमप्रकाश चौटाला
बता दें कि हाल में अमेरिका में कोरोना के मामलों में 80 प्रतिशत केस डेल्टा वैरिएंट के हैं। ऐसे में अमेरिका सरकार की चिंता बढ़ गई है। डेल्टा वैरिएंट पहले भारत में देखा गया था लेकिन अब यह कई देशों में अपने पैर पसार चुका है।