Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

हरियाणा में कोरोना टेस्टिंग के दाम तय, हर जिले में लैब खोलन का लक्ष्य

Written by  Arvind Kumar -- June 24th 2020 11:54 AM
हरियाणा में कोरोना टेस्टिंग के दाम तय, हर जिले में लैब खोलन का लक्ष्य

हरियाणा में कोरोना टेस्टिंग के दाम तय, हर जिले में लैब खोलन का लक्ष्य

अंबाला। (कृष्ण बाली) प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी के चलते अब हरियाणा में कोरोना टेस्टिंग के दाम तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत अब प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रूपये निर्धारित कर दी गई है। आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी अस्पताल भी कोरोना के चलते लोगों की जेब पर डाका न डाल सकें इसके लिए भी कदम उठाये गए हैं। कोरोना के इलाज के रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं। विज ने बताया कि अगर कोई इनका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। देश में कोरोना की दस्तक के वक्त एक मात्र टेस्टिंग लाभ पुणे में थी, लेकिन अब सिर्फ हरियाणा में ही 15 से 16 लैब्स में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। जिससे सरकार का करोड़ों का फायदा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार का उद्देश्य हर जिले में एक लैब लगाने का है। Corona Testing price fixed in Haryana | Haryana News in Hindi

पतंजलि ने कोरोना की दवा के निर्माण का दावा किया है। इस मुद्दे पर बात करते हुए भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये पतंजलि की गुडविल है कि उन्होंने दवा बनाई है और विज उम्मीद करते हैं कि ये कारगर साबित होगी। ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...