Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

फतेहाबाद: स्वास्थ्य विभाग का नया कारनाम, मृतक महिला को ही लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 24th 2021 02:15 PM -- Updated: December 24th 2021 02:19 PM
फतेहाबाद: स्वास्थ्य विभाग का नया कारनाम, मृतक महिला को ही लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

फतेहाबाद: स्वास्थ्य विभाग का नया कारनाम, मृतक महिला को ही लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

फतेहाबाद/साहिल रुखाया: शहर के आजाद नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का नया कारानाम सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड में मृत महिला को ही वैक्सीन की दूसरी डोज दी। [caption id="attachment_561176" align="alignnone" width="214"]corona vaccination, Fatehabad civil hospital, corona virus, कोरोना वैक्सीन, फतेहाबाद, फतेहाबाद सिविल अस्पताल, कोरोना वायरस मृतक महिला[/caption] मामले के अनुसार 80 वर्षीय महिला सजना देवी जिसे कोरोना की पहली डोज 16 अप्रैल को लगी थी। उसके अगले महीने छह मई को महिला का देहांत हो गया था, लेकिन वैक्सीनशन रिकॉर्ड में मृत महिला को छह दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। मृतक महिला को वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। प्रमाण पत्र में सीएमओ कार्यलय में टीका लगाने की बात दर्शाई गई, जबकि सीएमओं कार्यलय में किसी तरह का टीकाकरण नही होता। [caption id="attachment_561178" align="alignnone" width="199"]corona vaccination, Fatehabad civil hospital, corona virus, कोरोना वैक्सीन, फतेहाबाद, फतेहाबाद सिविल अस्पताल, कोरोना वायरस मृतक महिला को जारी किया गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट[/caption] मृतक महिला के बेटे बलवंत का कहना कि उनकी माता को 6 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। वैक्सीन लगाने के 20 दिन बाद उनकी मौत हो गई। मौत के कुछ दिन बाद फोन में उनकी माता को कोरोना की दूसरी डोज लगने का मैसेज आया, लेकिन उनकी मौत लगभग आठ महीने पहले हो चुकी है। उन्होने कहा कि जिससे भी यह गलती हुई उसको ठीक किया जाए। [caption id="attachment_561179" align="alignnone" width="300"]corona vaccination, Fatehabad civil hospital, corona virus, कोरोना वैक्सीन, फतेहाबाद, फतेहाबाद सिविल अस्पताल, कोरोना वायरस फतेहाबाद सिविल अस्पताल[/caption] मामले में फतेहाबाद के सिविल सर्जन विरेष भूषण ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। यह तकनीकी गलती है। अब हमने हिदायत जारी कर दी है कि इस तरह की गलती दोबारा न हो।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK