Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू, एक सेंटर पर एक दिन में 100 डोज लगाई जाएगी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 04th 2021 03:36 PM -- Updated: May 04th 2021 03:40 PM
गुरुग्राम में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू, एक सेंटर पर एक दिन में 100 डोज लगाई जाएगी

गुरुग्राम में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू, एक सेंटर पर एक दिन में 100 डोज लगाई जाएगी

गुरुग्राम। कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद हरियाणा में 18 का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। सभी जिलों को वैक्सीन मुहैया करवा दी गई है। इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम में भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। गुरुग्राम के डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोग निर्धारित सेंटरों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर प्रतिदिन 100 डोज लगाई जाएगी।  डीसी ने यह भी बताया कि केवल उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिन्होंने इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। स्पॉट वैक्सीन की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है। वैक्सीनेशन सेंटर की टाइमिंग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रहेगी।

COVID-19 crisis : India reports 3.57 lakh new cases, 3,449 deaths in 24 hoursबता दें कि बीते 24 घंटों में देश के 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल के करीब 2 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। वहीं देश भर में अब तक 15 करोड़ 89 लाख लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। 16 लाख 50 हजार लोगों को सोमवार को टीके लगाए गए।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK