Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 06th 2021 12:19 PM
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज रात ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। [caption id="attachment_486933" align="aligncenter" width="1600"]Night curfew imposed in Delhi कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू[/caption] यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे “परीक्षा पे चर्चा”, वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं में इस बार स्थानीय स्टाफ नहीं दे सकेगा ड्यूटी Delhi government imposes night curfew in the national capitalहाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये बयान दिया कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन लगने के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में नाइट कर्फ्यू के जरिए स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश हो रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में COVID19 के 96,982 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है। वहीं इस दौरान 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 हो गई है। [caption id="attachment_486932" align="aligncenter" width="700"]Night curfew imposed in Delhi कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू[/caption] इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है। देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK