Fri, May 3, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: हाथ तो साफ कर रहें पर मोबाइल फोन का क्या? टॉयलेट सीट से भी गंदा है!

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2020 04:23 PM
कोरोना वायरस: हाथ तो साफ कर रहें पर मोबाइल फोन का क्या? टॉयलेट सीट से भी गंदा है!

कोरोना वायरस: हाथ तो साफ कर रहें पर मोबाइल फोन का क्या? टॉयलेट सीट से भी गंदा है!

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोग इससे बचाव के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं। लोग मास्क पहनकर संक्रमण से बचने की कोशिश कर रहे हैं। हाथ ना मिलाकर अन्य लोगों के संपर्क में आने से बच रहे हैं। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। लेकिन इस बीच बात मोबाइल करेंगे, जिससे भी वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है। [caption id="attachment_395321" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus may spread from Mobile phone, need to sanitize phone कोरोना वायरस: हाथ तो साफ कर रहें पर मोबाइल फोन का क्या? टॉयलेट सीट से भी गंदा है![/caption] कई रिसर्च में खुलासा हो चुका है कि मोबाइल फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा हो जाता है! ऐसे में इसे सैनिटाइज करने की जरूरत है। अगर वक्त रहते ऐसा नहीं किया गया तो इसके जरिए भी संक्रमण फैल सकता है। इसलिए कपड़े पर सैनिटाइजर लगाकर मोबाइल फोन को साफ करते रहना चाहिए। ताकि आप खुद और आपके परिजनों को इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बचा सकें। यह भी पढ़ेंकोरोना के चलते 31 मार्च तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...