भारत में कल के मुकाबले आज कोरोना संक्रमण के मामलों में 23.7 फीसदी उछाल आया है। भारत में 24 घंटे में 2,628 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमित 18 लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों पर गौर करें तो तो 24 मई को भारत में कोरोना के सिर्फ 1675 केस सामने आए थे। 25 मई को ये बढ़कर 2124 हो गए। आज ये आंकड़ा 2628 पर जाकर रुका है। आंकड़ों से साफ है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एकबार फिर से उछाल आया है। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी अब 15 हज़ार के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी के आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 5,24,525 पहुंच गई है, जबकि अभी तक कुल 42,604,881 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हुए हैं। इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,414 पहुंच गई है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही।

कोरोना के खिलाफ तेजी के साथ देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,13,687 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। अब तक कुल 1,92,82,03,555 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।