Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

नहर के समीप कार में मिली डेड बॉडी और रिवाल्वर, फैली सनसनी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 24th 2021 05:19 PM
नहर के समीप कार में मिली डेड बॉडी और रिवाल्वर, फैली सनसनी

नहर के समीप कार में मिली डेड बॉडी और रिवाल्वर, फैली सनसनी

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) पेहवा गांव बोधनी नहर के समीप एक पंजाब नंबर की इनोवा कार में डेड बॉडी मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएसपी गुरमेल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फोन आया था की बोधनी नहर के समीप एक इनोवा गाड़ी लावारिस अवस्था में खड़ी है जिसके खिड़की के पास खून पड़ा है। वहीं इनोवा गाड़ी को खोलने पर उसके अंदर से एक डेड बॉडी और रिवाल्वर बरामद हुई है। डीएसपी ने कहा कि गाड़ी मोहाली पंजाब की है और मृतक का नाम संदीप चहल है। यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- गठबंधन सरकार की नीयत और नीतियों से परेशान है किसान यह भी पढ़ें- ओपी चौटाला की रिहाई हम सबके लिए राहत और खुशी भरी खबर: दिग्विजय चौटाला डीएसपी ने कहा कि परिजनों को बुलाया गया है फॉरेंसिक टीम और जांच टीम सभी मौके पर है, जांच कर रही है। डीएसपी गुरमेल सिंह ने कहा कि परिजनों के आते ही उनसे पूछताछ की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK