Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, आप ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 31st 2022 12:30 PM
केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, आप ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप

केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, आप ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप

Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कल हुए तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में पुलिस की छह टीमें छापेमारी में लगी हैं. तोड़फोड़ के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बीजेपी पर सीएम के घर पर सीएम के घर पर हमला कराने का आरोप लगाया है। उधर, आम आदमी पार्टी ने मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में घटना की स्वतंत्र आपराधिक जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की गई है। Protest-over-AAP-leader's-remark-on-movie-3 दिल्ली नॉर्थ के डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कल्सी ने बताया कि यह केस सेक्शन 186 के तहत दर्ज किया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि पंजाब में हार के बाद भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के एक्टिविस्ट ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, इन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के घर के बैरियर भी तोड़ दिए। Protest-over-AAP-leader's-remark-on-movie-2 आपको बता दें कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिल्ली विधानसभा में दिए गए बयान के मामले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। धरने और नारेबाजी के बीच अचानक कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ते हुए बूम बेरियर तक पहुंच गए। आरोप है कि इन लोगों ने बूम बेरियर को तोड़ डाला। Protest-over-AAP-leader's-remark-on-movie-5


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK