Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

जाते-जाते पुलिसकर्मियों को नसीहत दे गए बीएस संधू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 01st 2019 10:37 AM -- Updated: February 01st 2019 03:32 PM
जाते-जाते पुलिसकर्मियों को नसीहत दे गए बीएस संधू

जाते-जाते पुलिसकर्मियों को नसीहत दे गए बीएस संधू

करनाल। (डिंपल चौधरी) हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू पुलिस महकमें में 34 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए। डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी वर्दी को पहनने में गुरेज करते हैं। पुलिस थाने का काम काफी मुश्किलों भरा होता है। पुलिसकर्मी काम से बचना चाहते हैं, इसलिए पुलिस कर्मी विजिलेंस, बिजली बोर्ड, एक्साइज डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं, ताकि उनको वर्दी ना पहननी पड़ें। BS Sandhu ने कहा कि पुलिस की वर्दी कड़े परिश्रम के बाद मिलती है। इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे वर्दी का अपमान हो। बीएस संधू ने अपने जीवन के अनुभवों को पुलिसकर्मियों के साथ सांझा किया और कई नसीहतें भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा, सुरक्षा, सहयोग के तहत काम करें। [caption id="attachment_249325" align="aligncenter" width="448"]DGP बीएस संधू ने अपने जीवन के अनुभवों को पुलिसकर्मियों के साथ किया सांझा[/caption] यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में स्कूल जा रही छात्रा से रेप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे वहीं बीएस संधू ने कहा कि हरियाणा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। महिलाओं के लिए स्पेशल थाने बनाए गए हैं और रेपिड एक्शन फोर्स भी तैयार की है। पुलिस अकेली इस मामले में कुछ नहीं कर सकती, इसके लिए समाज के लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। कानून में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मन से काम करने की जरूरत है। पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली होने की जरूरत है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन श्रीमान शुरू किया गया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK