Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

डीजीपी संजय कुंडू बोले- डर के मारे नशे के धंधे से खुद को दूर कर रहे अपराधी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 19th 2021 05:59 PM -- Updated: July 19th 2021 06:02 PM
डीजीपी संजय कुंडू बोले- डर के मारे नशे के धंधे से खुद को दूर कर रहे अपराधी

डीजीपी संजय कुंडू बोले- डर के मारे नशे के धंधे से खुद को दूर कर रहे अपराधी

शिमला। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश पुलिस महिला व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों, नशा व मादक पदार्थ, संगठित अपराधों, यातायात सुरक्षा और संगीन अपराध जैसे मामलों से सख्ती से निपट रही है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि नशे सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा पहली बार ईडी के सहयोग से अपराधियों की संपत्ति जब्त की गई। इस सख़्ती के नतीजे सामने आ रहे है ऐसे अपराधी अब डर के मारे नशे के धंधे से खुद को दूर कर रहे हैं। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सार्थक कार्य किए जा रही है। अब पुलिस मात्र वाहनों के कागज की जांच नहीं करती बल्कि दुर्घटनाओं के असली कारणों जैसे नशे में गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने, तेज गति के जैसे नियमों पर सबसे ज्यादा कार्यवाही की जा रही है। परिणामस्वरूप अब सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी देखी जा रही है।

पत्रकारों से बातचीत में संजय कुंडू ने बताया कि साइबर क्राइम के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में प्रदेश पुलिस को इसके लिए और अधिक तैयारियां की जरूरत है जिसके लिए प्रदेश पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए आगामी 6 माह में SDRF बना दी जाएगी। शिमला, मंडी व कांगड़ा में SDRF खड़ी की जा रही है। जिनको NDRF में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK