डॉ रघुवीर सिंह कादियान बने विस के कार्यकारी अध्यक्ष, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा राजभवन में डॉ. रघुवीर सिंह कादियान को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा, प्रभुता और अखंडता को बनाए रखने एवं कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई।
[caption id="attachment_356066" align="aligncenter" width="700"] डॉ रघुवीर सिंह कादियान बने विस के कार्यकारी अध्यक्ष, राज्यपाल ने दिलाई शपथ[/caption]
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉ. रघुवीर सिंह कादियान को विधानसभा का कार्यकारी (एक्टिंग) अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया, डॉ. कादियान की धर्मपत्नी उत्तरा कादियान और विधानसभा के सचिव राजेन्द्र सिंह नादंल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू होगा विधानसभा सत्र, विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
---PTC NEWS---