Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

धोनी ने स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद, बॉल लेकर भाग गया शख्स

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 23rd 2020 01:48 PM -- Updated: September 23rd 2020 01:51 PM
धोनी ने स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद, बॉल लेकर भाग गया शख्स

धोनी ने स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद, बॉल लेकर भाग गया शख्स

नई दिल्ली। IPL के 13वें सीज़न के चौथे मुकाबले में क्रिकेट फैंस को वो देखने को मिला जिसका वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। भले ही ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स हार गई लेकिन इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्कों की बरसात लगा दी। Dream 11 IPL MS Dhoni's triple sixes in the final over educareमहेंद्र सिंह धोनी ने 3 छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर 29 रन बनाए। इस मैच में एमएस धोनी ने लगातार तीन छक्के जड़े। छक्के इतनी ताकत लगाए गए थे कि बॉल स्टेडियम के बाहर जा गिरी। यह भी पढ़ें: सबसे सुरक्षित ऑफिसर्स कालोनी में हुई चोरी की वारदात यह भी पढ़ेंसपना चौधरी भी आई किसानों के समर्थन में Dream 11 IPL MS Dhoni's triple sixes in the final over स्टेडियम के बाहर से गिरी बॉल को एक शख्स साथ ले गया। इसका एक वीडियो आईपीएल ने ट्विटर पर शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Dream 11 IPL MS Dhoni's triple sixes in the final over इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन ही बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हरा दिया। बता दें कि इस मैच में कुल 33 छक्के लगे जो आईपीएल का नया रिकॉर्ड है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK