Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 21st 2021 10:22 AM
तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

नूह। दिल्ली-अलवर मार्ग पर माहौली गांव में तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना बाद फरार हुए डंपर चालक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार 51 वर्षीय इस्लाम पुत्र कमरुद्दीन गांव बरामदा थाना नोगांवा जिला अलवर का निवासी था। सुबह इस्लाम अपने ट्रेक्टर की बैटरी के लिए घर से फिरोज पुर झिरका आया था, जब वह मोटरसाइकिल पर बैटरी लेकर वापस फिरोज पुर झिरका से अपने गांव बरामदा लौट रहा था तो उसके साथ दोहा गांव का 31 वर्षीय युवक पंकज पुत्र मनोहारी भी था। [caption id="attachment_476529" align="aligncenter" width="700"]Dumper Rider Crushed bike Rider तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत[/caption] जब वह मोटरसाइकिल से दिल्ली-अलवर मार्ग पर माहौली गांव पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर नम्बर आर जे-02- जी सी-0143 के चालक ने दोंनो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया, जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही दर्दनाक व ह्रदय विदारक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डम्फर चालक मौके पर डंपर को छोड़ कर फरार हो गया।

[caption id="attachment_476530" align="aligncenter" width="700"]Dumper Rider Crushed bike Rider तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत[/caption] दुर्घटना के बाद माहौली में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर फिरोज पुर झिरका पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर चली गई। पुलिस ने डंपर अपने कब्जे में ले लिया है। [caption id="attachment_476531" align="aligncenter" width="700"]Dumper Rider Crushed bike Rider तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत[/caption] जांच अधिकारी सीताराम ने बताया कि मांडीखेड़ा अस्पताल से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। तेज रफ्तार से चला रहे डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK