तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
नूह। दिल्ली-अलवर मार्ग पर माहौली गांव में तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना बाद फरार हुए डंपर चालक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 51 वर्षीय इस्लाम पुत्र कमरुद्दीन गांव बरामदा थाना नोगांवा जिला अलवर का निवासी था। सुबह इस्लाम अपने ट्रेक्टर की बैटरी के लिए घर से फिरोज पुर झिरका आया था, जब वह मोटरसाइकिल पर बैटरी लेकर वापस फिरोज पुर झिरका से अपने गांव बरामदा लौट रहा था तो उसके साथ दोहा गांव का 31 वर्षीय युवक पंकज पुत्र मनोहारी भी था।
[caption id="attachment_476529" align="aligncenter" width="700"]
तेज रफ्तार डंपर ने माहौली में दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत[/caption]
जब वह मोटरसाइकिल से दिल्ली-अलवर मार्ग पर माहौली गांव पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर नम्बर आर जे-02- जी सी-0143 के चालक ने दोंनो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया, जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही दर्दनाक व ह्रदय विदारक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डम्फर चालक मौके पर डंपर को छोड़ कर फरार हो गया।