Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

दुष्यंत चौटाला का खुलासा, अगले माह से हरियाणा में रोजगार के लिए चलेगा बड़ा अभियान 

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2021 09:21 AM -- Updated: March 14th 2021 09:22 AM
दुष्यंत चौटाला का खुलासा, अगले माह से हरियाणा में रोजगार के लिए चलेगा बड़ा अभियान 

दुष्यंत चौटाला का खुलासा, अगले माह से हरियाणा में रोजगार के लिए चलेगा बड़ा अभियान 

चंडीगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साइबर चौपाल कार्यक्रम के तहत प्रदेशवासियों से जनसंपर्क किया। फेसबुक लाइव के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में खासकर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण सवाल व सुझाव उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखे। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की समस्या व शिकायत के निवारण के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे कभी भी चाहे ई-मेल के माध्यम या उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते है और वे उनके निवारण के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। साइबर चौपाल कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि किसानों की आगामी फसल खरीद प्रक्रिया व उसके भुगतान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार बिल, आगामी रोजगार अभियान को महत्वपूर्ण बताया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अप्रैल माह से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जाने वाले राज्य स्तरीय बड़े रोजगार अभियान के लिए युवा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा नए अवसर बनाने का कार्य करेंगे। यह भी पढ़ें- एक अप्रैल से गेहूं की खरीद, फसल का 48 घंटे में मंडी से उठान न होने पर लगेगा जुर्माना  यह भी पढ़ें- हिमाचल में 4 नगर निगमों के चुनावों का बजा बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान के बाद परिणाम भी इस दौरान अन्य सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का कार्य प्रगति पर चल रहा है और जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार के लिए अच्छी खबर यह भी है कि यहां से एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने से हिसार से चंडीगढ़, धर्मशाला, चंडीगढ़ से देहरादून का सफर कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, निवेश आदि पर पूरा फोकस किया गया है, इससे प्रदेशवासियों को पूरा फायदा मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे अपने विभाग के जरिये ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क मजबूत कर रहे है। उन्होंने कहा कि सड़कों से संबंधित जो भी मांगें ग्रामीणों की हो, उसे उन तक पहुंचाएं ताकि उन्हें पूरी की जा सके। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की प्रगति के लिए युवाओं के सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वे निरंतर इस तरह के जनसंपर्क कार्यक्रम के जरिए युवाओं से जुड़ते रहेंगे और प्रदेश की प्रगति के लिए दिए गए उनके महत्वपूर्ण सुझाव लेकर वे उन पर कार्य करते रहेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...