Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा!

Written by  Arvind Kumar -- February 06th 2020 02:09 PM
ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा!

ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा!

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और शाहीन बाग विरोध के बीच संबंध स्थापित करते हुए गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। ईडी की इस रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के तार भी पीएफआई से जुड़े हुए थे। इसमें कहा गया है कि संजय सिंह पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से लगातार संपर्क में थे। संजय सिंह और परवेज के बीच वाट्सऐप चैट भी की गई है। वहीं ईडी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भीम आर्मी और कांग्रेस के नेता उदिज राज के भी PFI से संबंध थे। [caption id="attachment_387143" align="aligncenter" width="875"]ED claims Radical Islamist organization PFI-Shaheen Bagh link out ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा![/caption] ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएफआई और उसकी संबंधित इकाई रिहैब इंडिया फाउंडेशन द्वारा बनाए गए 73 बैंक खातों में 120.5 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। इनमें से ज्यादातर लेनदेन कथित तौर पर नकद जमा के माध्यम से किए गए थे। जमाकर्ता की पहचान छुपाने के लिए धनराशि 50 हजार से कम रखी गई थी। इन 15 बैंक खातों से 4 दिसंबर 2019 से 6 जनवरी 2020 के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा रुपए निकाले गए। इस धन का नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों में इस्तेमाल किया गया। यह भी पढ़ेंहरियाणा में 2000 पदों पर जल्द होगी भर्ती

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...