कुवैत में चमकेगी हरियाणा की बेटियों की तलवार, पंचकूला की 2 खिलाड़ियों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
अगले माह कुवैत में होने वाली एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप में पंचकूला की बेटियों की तलवार चमकेंगी। पंचकूला की अनुष्का शर्मा और अनन्या शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा विधान सभा सचिवालय पहुंच विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से आशीर्वाद लिया। विस अध्यक्ष ने उनका हौंसला अफजाई की और अपने स्वैच्छिक कोटे से एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप कुवैत में 7 से 11 नवंबर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल में 24 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 8 हरियाणा के हैं। पंचकूला की खिलाड़ी अनुष्का शर्मा और अनन्या शर्मा सेक्टर 15 स्थित न्यू इंडिया फेंसिंग एकेडमी के कोच राजीव कुमार से प्रशिक्षण ले रही हैं।
पंचकूला के सेक्टर-16 की रहने वाली अनुष्का शर्मा और अनन्या शर्मा दोनों सगी बहनें हैं। दोनों चंडीगढ़ के भवन विद्यालय की छात्रा हैं। तलवारबाजी कोच राजीव कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्तम है और एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप से उन्हें काफी उम्मीद है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष से मिलने नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शिव्या अरोड़ा भी मौजूद थी। शिव्या अरोड़ा का चयन 29 सितंबर से 4 अक्तूबर तक गुजरात के गांधी नगर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है।