महाराष्ट्र में खेला होवे, शिवसेना के 20 विधायक को लेकर गुजरात पहुंच गए एकनाथ शिंदे...उद्धव सरकार को खतरा!
महाराष्ट्र में सियासी संकट पैदा हो गया है। राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व कर रहे उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवेसना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर दी है। बताया जा रहा है कि वह पार्टी के तकरीबन 20 विधायकों को लेकर प्राइवेट चार्टेड से कल शाम को गुजरात के सूरत पहुंच गए थे।
खबर है कि शिंदे सूरत से 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शिंदे का दावा है कि उनके साथ 20 विधायकों का समर्थन हैं। ये विधायक पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ इलाके के आते हैं। शिंदे के साथ बागी विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान कर सकते हैं। शिंदे कल से शिवसेना के संपर्क में नहीं थे। शिंदे और उनके साथ मौजूद विधायकों के फोन नॉच रिचेबल आ रहे हैं।
बता दें कि कल हुए विधानपरिषद के चुनाव में शिवसेना के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है। महाराष्ट्र विधानपरिषद की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 और कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई।
बताया जा है कि क्रॉस वोटिंग के चलते ही बीजेपी की झोली में विधानपरिषद की छह सीटें गिरी हैं। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना नेता और उद्धाव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे का इस क्रॉस वोटिंग में एहम किरदार रहा है। शिंदे महाराष्ट्र में शिवसेना के दिग्गज नेता हैं और वर्तमान में ठाकरे सरकार में शहरी विकास मंत्री का पदभार संभाल रहे हैं। बताया गया है कि उनकी ठाकरे परिवार से अनबन चल रही है।
माना जा रहा है कि इस उठा पटक के बीच अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र में बड़ा सियासी खेल सकता है। सीएम ठाकरे ने आज आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने सरकार बनाई थी। शिवसेना ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन उद्धव को सीएम ना बनाने के कारण शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। इस समय महाराष्ट्र में सदन के अंदर बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी है।